टॉप न्यूज़ दुकान से बिस्किट चुराने के आरोप में किशोर को खंम्भे से बांधकर बेरहमी से पीटा, Video Viral; आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस By Krishna - October 29, 2025 0 8 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिस्किट चुराने के आरोप में कुछ दबंगों ने एक किशोर की बेरहमी से बांधकर पिटाई की है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ऐसा करने वाले आरोपियों की पहचानकर उनकी तलाश में जुट गई है।