विमेंस वर्ल्डकप-साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 320 का टारगेट दिया:कप्तान लौरा वोलवार्ट ने 169 रन बनाए, सोफी एकलस्टन को 4 विकेट

0
21

साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 320 रन का टारगेट दिया है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए। कप्तान लौरा वोलवार्ट ने 143 बॉल पर 169 रन की पारी खेली। उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए। मारिजान कैप ने 42 और क्लो ट्रायॉन ने नाबाद 33 रन बनाए। सोफी एकलस्टन ने चार विकेट झटके। लॉरेन बेल को 2 विकेट मिले। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, डैनी- वायट हॉज, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल। साउथ अफ्रीका: लौरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसेन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क,अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here