सावधान… इंदौर में Ghee के नाम पर बेच रहे जहर, 3400 KG से अधिक घी जब्त

0
9

खानपान के लिए प्रसिध्द शहर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। मुनाफा कमाने के लालच में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने पालदा स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा, यहां से मिलावट की आशंका पर 3400 KG घी जब्त किया है। मौके पर घी में वनस्पती तेल मिला होना पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here