भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम ने 7.3 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन बना लिया है। अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं। तिलक वर्मा जीरो और सूर्यकुमार यादव (एक रन) को जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने शुभमन गिल (5 रन) का विकेट भी लिया। संजू सैमसन (2 रन) को नाथन एलिस ने LBW किया। मैच की पहली बॉल पर गिल रिव्यू लेकर LBW होने से बच गए। हेजलवुड की तीसरी बॉल उनके हेलमेट पर लगी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा। इससे पहले, टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। मैच का स्कोरबार्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
