बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान शुक्रवार को पंजाब के लुधियाना पहुंचीं, जहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा की मां की याद में आयोजित ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान हिना खान ने कैंसर से अपनी लड़ाई की कहानी साझा की। उन्होंने महिलाओं को कैंसर डिटेक्शन के लिए प्रॉपर एग्जामिनेशन करवाने की सलाह दी। एक्ट्रेस ने कहा कि 2 हाथ, 3 मिनट का फॉर्मूला अपनाकर हर महिला शुरुआती स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर को पहचान सकती हैं। हिना खान ने कहा कि इस फॉर्मूला से हर महिला प्राथमिक स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर को डिटेक्ट कर सकती हें। महिलाएं समय-समय पर अपने दोनों हाथों से 3 मिनट तक ब्रेस्ट को सहलाएं, अगर कोई गांठ महसूस होती है तो तुरंत कैंसर का टेस्ट करवाएं। उन्होंने बताया कि उनका कैंसर भी इसी फॉर्मूले से डिटेक्ट हुआ था। अब पढ़िए हिना खान की 7 बड़ी बातें…
