23.6 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

बिग-बॉस 18 हाउस से बाहर हुईं नायरा बनर्जी:बोलीं- मुझे स्क्रीन पर कम दिखाया गया; विवियन, अविनाश और करणवीर को बताया मजबूत कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के घर से कुछ ही हफ्तों बाद एक्ट्रेस नायरा बनर्जी एविक्ट हो गईं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, नायरा ने बताया कि एक्ट्रेस ने अपनी रणनीति के तहत घर के अंदर काम किया, लेकिन कुछ नॉमिनेशन्स की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। बिग बॉस में कम दिखाए जाने का असर नायरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे शो में ज्यादा नहीं दिखाया गया। मैंने घर के कामों में भी हिस्सा लिया, लेकिन शायद यह सब ऑडियंस तक नहीं पहुंचा। मैंने कई बार शांत रहकर सिचुएशंस को संभाला, लेकिन इससे मेरी मजबूत छवि नहीं बन पाई। अगर मुझे फिर से मौका मिला, तो मैं अपनी ताकत को बेहतर तरीके से दिखाने की कोशिश करूंगी। मुझे लगता है कि मेरा सफर अभी शुरू ही हुआ था। मैंने घरवालों के साथ अच्छा तालमेल बना लिया था और सबके साथ समझदारी से पेश आ रही थी। एक टास्क में मैंने खुद को पांचवे पायदान पर रखा था, लेकिन मेरी रैंकिंग घटा दी गई, जिससे मेरा सफर छोटा हो गया।’ शो में खास रणनीति बनाई थी नायरा ने बताया, ‘मैं रोज रात को शहजादा के साथ बैठकर सभी कंटेस्टेंट की रणनीति पर चर्चा करती थी। हमें समझ में आने लगा था कि किसके साथ अलायंस बनाना है और किससे बचना चाहिए। मैंने सोचा था कि मैं खेल को शांत और समझदारी से खेलूंगी, लेकिन कुछ नॉमिनेशन्स के कारण मुझे बाहर होना पड़ा।’ मजबूत कंटेस्टेंट के नाम इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए नायरा ने विवियन, अविनाश और करणवीर का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘इन तीनों ने शो में बहुत मजबूत स्थिति बनाई है और उनका खेल देखने लायक है।’ दोस्ती और खास पल नायरा ने कहा कि शो में श्रुतिका और शहजादा के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। ‘उनके साथ बिताया समय मेरे लिए बहुत खास था। श्रुतिका मेरे लिए एक सहारा थीं और शहजादा के साथ मैंने कई रणनीतियां बनाई थीं। उनका साथ छोड़ना मेरे लिए मुश्किल था।’ बिग बॉस का माहौल जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस के घर में क्या सबसे अच्छा लगा, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बहुत पसंद आया कि हर झगड़े के बाद लोग आपस में मिलकर अपने मतभेद सुलझा लेते थे। ऐसा लगता था जैसे सब एक परिवार की तरह हैं।’ भविष्य की प्लानिंग नायरा ने यह भी कहा कि वह फिर से बिग बॉस में भाग लेना चाहेंगी। ‘अब जब मैंने शो देखा है, मुझे समझ में आ गया है कि किसके साथ कैसे डील करना है। मेरे पास रणनीति तैयार है और अगर मुझे मौका मिला, तो मैं एक नई एनर्जी के साथ लौटूंगी।’ सीखने का अनुभव बिग बॉस से बाहर आने के बाद, नायरा ने बताया कि उन्हें यह सिखने को मिला कि अपनी राय को मजबूती से रखना कितना जरूरी है। ‘अब मैं अपनी असली जिंदगी में भी इस बैलेंस को बनाए रखना चाहूंगी। मुझे समझ में आया है कि कभी-कभी हमें अपनी बात को मजबूती से कहना होता है, और कभी-कभी समझौता करना बेहतर होता है। इससे मैं खुद को मजबूत बना सकूंगी और दूसरों के साथ भी अच्छे से जुड़ सकूंगी।’ ‘गेट बैक नायरा’ का ट्रेंड नायरा ने अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज दिया। ‘मैं अपने सभी फैंस का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं। आपका प्यार और सपोर्ट ने मुझे और मजबूत बनाया है। जो लोग ‘गेट बैक नायरा’ का ट्रेंड चला रहे हैं, उनसे कहना चाहूंगी कि आप सबकी वजह से मुझे एक और मौका मिल सकता है। इस बार मैं और भी एनर्जी के साथ शो में लौटूंगी।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles