टॉप न्यूज़ CG Crime: साथ चलने से इनकार करने पर भाइयों पर चाकू से हमला, एक भाई की मौत; दूसरा गंभीर By Krishna - November 3, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर में रविवार रात एक और चाकूबाजी की वारदात हुई है। जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। आरोपी ने साथ चलने से मना करने पर भाइयों के साथ विवाद किया और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।