रेलवे थर्ड लाइन के लिए नर्मदापुरम इटारसी मार्ग पर द पार्क रिसोर्ट के सामने बनाए गए ओवरब्रिज पर घटिया सड़क निर्माण की वजह से अब वहां चालकों को लंबे समय तक बायपास रूट से आवाजाही करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार ने इस ब्रिज के निर्माण के बाद इतना घटिया डामर रोड बनाया है जो निर्माण के बाद से तीन-चार बार उखड़ चुका है।
