छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 15 साल की लड़की ने तेज रफ्तार कार से 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। लड़की ने पहले पैदल चल रही महिला को, फिर 2 बाइक सवारों को कुचला है।कार पर 2 युवक भी सवार थे। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में ललिता मिंज (35), मोहन पटेल (33) और अमित किंडो (26) शामिल हैं। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार तेज रफ्तार में कुचलते नजर आ रही है। पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके पिता को अरेस्ट किया है। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए… जानिए कब और कैसे हुआ हादसा ? दरअसल, 30 अक्टूबर को एक सफेद कलर की कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक के पास पहुंची, तभी पहले पैदल चल रही महिला को, फिर बाइक पर सवार 2 लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके से भाग निकले। कार से कुचलने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बेकाबू कार क्रमांक CG BE 1285 रॉन्ग साइड से आ रही है। टक्कर मारने के बाद कार से लड़की उतरी, फिर 2 युवक उतरे थे।कार को नाबालिग लड़की चला रही थी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रामपुर की रहने वाली ललिता मिंज, बाइक सवार परसदा निवासी फकीर मोहन पटेल (33) और मैनपाट निवासी अमित किंडो (26) के रूप में हुई है। बाइक सवार किसी काम से कापू की ओर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। टक्कर से सड़क पर गिरे, सिर फटा प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने बताया कि कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि महिला उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। दोनों बाइक सवार में से एक सड़क पर और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। सड़क पर टकराने से युवक का सिर फट गया है। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई। दोनों के शव मौके पर पड़े हुए थे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मैनपाट का रहने वाला अमित किंडो जेसीबी चालक था। वहीं फकीरचंद सारंगढ़ के गोबरसिंघा का रहने वाला था। दोनों किसी ठेकेदार के अंडर काम कर रहे थे। नाबालिग लड़की और पिता गिरफ्तार वहीं, पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि, हादसे के समय कार चला रही लड़की नाबालिग थी। पुलिस ने लड़की को अभिरक्षा में लिया है। जबकि पिता घनश्याम महिलाने (47) निवासी मिरीगुड़ा को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ……………………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, मौत:पहले महिला फिर बाइक सवारों को रौंदा; लोग बोले-कार युवती चला रही थी, आरोपी फरार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेकाबू कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…
