क्या आपने कभी सोचा है कि क्या पानी की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है? सीधे शब्दों में कहें, तो शुद्ध पानी (Plain Water) कभी खराब नहीं होता, मगर जिस बर्तन में वह रखा जाता है और उसे स्टोर करने का तरीका, पानी की गुणवत्ता को बहुत हद तक प्रभावित करता है। आइए जानते हैं कि लंबे समय तक रखे हुए पानी को कब तक पीना सुरक्षित है।
