Special Train: त्योहारी सीजन और बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें भोपाल मंडल के प्रमुख जंक्शन इटारसी से होकर गुजरेंगी। रेलवे की इस पहल से न केवल अतिरिक्त यात्री दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी बल्कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
