टॉप न्यूज़ साढ़े तीन लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिली 2.08 करोड़ की छूट By Krishna - November 4, 2025 0 9 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपये की आर्थिक बचत हो रही है। बिजली कंपनी ने बताया कि भोपाल सहित अन्य कार्यक्षेत्र के जिलों में तीन लाख 61 हजार 856 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनके मासिक विद्युत बिल में टाइम ऑफ डे (टीओडी) छूट का लाभ प्रदान की जा रही है।