खंडवा ज़िले के हरसूद थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की कोशिश कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों की भीड़ से बचने के लिए एक चोर गहरे नाले में कूद गया, लेकिन सतर्क नागरिकों ने उसे भी दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद दोनों की मौके पर जमकर पिटाई की गई।
