जापान में भालुओं को पकड़ने के लिए सेना तैनात:7 महीने में 100 हमले, 12 की मौत; लोगो को घरों में घंटियां रखने की सलाह

0
7

जापान ने बुधवार को कई इलाकों में भालुओं को पकड़ने के लिए सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज (SDF) को तैनात किया है। भालू विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां के पहाड़ी इलाकों में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। अप्रैल से अब तक पूरे देश में 100 से अधिक भालू हमले हो चुके हैं, जिनमें 12 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें अकिता प्रांत और पड़ोसी शहर इवाते में हुईं। अकिता में भालू दिखने की घटनाएं इस साल छह गुना बढ़कर 8,000 से अधिक हो गईं। स्थिति बेकाबू होने पर प्रांत के गवर्नर ने सेना की मदद मांगी। बुधवार को SDF के सैनिक काजुनो शहर पहुंचे, जहां वे भालू पकड़ने के लिए स्टील जाल लगाने में स्थानीय अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। वहीं, भालुओं को मारने का काम ट्रेंड शिकारियों को सौंपा गया है। इनसे बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों को घरो के बाहर घंटी रखने की सलाह दी है, ताकि तेज आवाज सुनकर भालू घर के पास न आए। भालुओं से जुड़ी 4 तस्वीरें… भालुओं के हमले के डर से कई स्कूल बंद काजुनो शहर में रह रहे 30 हजार निवासियों को जंगल से दूर रहने, रात में घर से बाहर न निकलने, घंटी रखने और तेज साउंड की मदद से भालुओं को भगाने की सलाह दी जा रही है। शहर के लोगों ने मीडिया को बताया कि, ‘पहले भालू शहरों की तरफ नहीं आते थे, लेकिन अब वे इंसानों की तरफ आते हैं। ये बेहद डरावने हो गए हैं। इनसे डर लगता है’ मेयर शिंजी सासामोतो ने बताया कि डर के कारण लोग बाहर जाना बंद कर चुके हैं और कई इवेंट भी टाले जा चुके हैं। सेना नवंबर के अंत तक काजुनो के अलावा ओडेट और किताअकिता शहरों में भी मदद करेगी। भालुओं के हमले सुपरमार्केट, आसपास के रिजार्ट, बस स्टॉप और स्कूल परिसर तक पहुंच गए हैं। यहां कुछ स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। खाने की तलाश में शहरों का रुख कर रहे भालू पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों का क्षेत्र घट रहा है। बचे हुए जंगलों में भी भालुओं को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता, इसलिए वे खाने की तलाश में आबादी वाले इलाकों की ओर आने लगे हैं। आमतौर पर अक्टूबर और नवंबर में, जब भालू हाइबरनेशन (सर्दियों की नींद) से पहले सबसे ज्यादा भोजन जुटाते हैं, हमलों की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे हालात में भालुओं को मारने के नियमों में ढील दी गई है। डिप्टी चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी केई सातो ने कहा, “भालू अब रोजाना आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं और हमलों की संख्या बढ़ रही है। हमें तुरंत कदम उठाने होंगे।” जापान में भालुओं की दो प्रजातियां पाई जाती है। इनमें एशियन ब्लैक बियर और होक्काइडो बियर शामिल हैं। ब्लैक बियर 130 किलो तक और होक्काइडो भालू 400 किलो तक वजनी होते हैं। हिरणों को कंट्रोल करने के लिए सैनिकों की तैनाती हुई थी यह पहली बार नहीं है जब जापान ने जंगली जानवरों को कंट्रोल करने के लिए सैनिकों की तैनाती की है। पहले भी हिरण और सील पर काबू पाने में सेना की मदद ली गई थी। लगभग एक दशक पहले, सेना ने जंगली हिरणों के शिकार के लिए हवाई निगरानी की थी और 1960 के दशक में मछली पालन के लिए सी-लायन को मारा गया था। ———————————— ये खबर भी पढ़ें… नेपाल में बर्फ का पहाड़ टूटा, 7 पर्वतारोहियों की मौत: 5,630 मीटर ऊंची चोटी पर हादसा; लापता लोगों की तलाश जारी नेपाल के उत्तर-पूर्वी हिस्से में यालुंग री नाम की चोटी पर सोमवार को बर्फ का पहाड़ टूटने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हिमस्खलन 5,630 मीटर ऊंची चोटी के बेस कैंप पर आ गया। हादसे के बाद 4 लोग लापता हैं। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here