प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के सिलसिले में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। इसमें सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये मूल्य के म्यूचुअल फंड निवेश और धवन की 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है।
