MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के एक शासकीय विद्यालय में मिड-डे मील योजना में बच्चों को थाली के स्थान पर रद्दी के कागज पर भोजन परोसकर खिलाया जा रहा था। बर्तन न मांजने पड़े, इसलिए भोजन उपलब्ध कराने वाले स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों की ओर से ऐसा किया गया और स्कूल के शिक्षकों ने भी यह लापरवाही और मनमानी करने दी।
