छत्तीसगढ़ चिकित्सा 1009 नए पदों पर भर्तियों को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कुल 1009 पदों पर ज्यादातर भर्तियां नए मेडिकल कॉलेजों के लिए की जाएगी। इस स्वीकृति से मेडिकल कॉलेजों, फिजियोथैरेपी कॉलेजों (जगदलपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़) और नए नर्सिंग कॉलेजों (दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, नवा रायपुर, पुसौर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कुरूद-धमतरी) को सीधा लाभ मिलेगा। कहां-कितने पद स्वीकृत नवीन नर्सिंग महाविद्यालय (कुल 9 कॉलेज)- 378 पद 6 नवीन फिजियोथैरेपी कॉलेज- 216 पद नवीन मेडिकल कॉलेज (दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कुनकुरी-जशपुर, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम)- 300 पद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर- 55 पद मेडिकल कॉलेज रायगढ़- 39 पद मेडिकल कॉलेज बिलासपुर- 20 पद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर (रेडियोथेरपी विभाग)- 7 पद डीकेएस रायपुर- 1 पद कुल पद- 1009 कुल पदों में से करीब 88.6% (894 पद) नए मेडिकल कॉलेजों के लिए रखे गए हैं। हाल ही में नए मेडिकल कॉलेजों को मिली है मंजूरी छत्तीसगढ़ में कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 11 सरकारी, 3 निजी और 1 एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) शामिल है। राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाने की योजना है, जो जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मनिंद्रगढ़ और गीदम (दंतेवाड़ा) में होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो अन्य स्वास्थ्य भवनों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन छह परियोजनाओं पर कुल 1,390 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह फैसला नया रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) की 51वीं बैठक में लिया गया। अब टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इनमें मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और गीदम में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल और बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज व अस्पताल भवन का भी निर्माण होगा।
