पंजाबी सिंगर ने माता-पिता के पैर धोकर पानी पिया:17 दिन में हुआ था दोनों का निधन; बोले- मैंने इस्लाम के सिद्धांत तोड़े, अल्लाह माफ करें

0
10

मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब ने अपनी अम्मी-अबू की मौत के बाद भावुक पोस्ट की है। इसके साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है। इसमें खान साब बर्तन में अम्मी और अब्बू के पैर धुलाते हैं और फिर उसका सारा पानी पी लेते हैं। पानी पीने की इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखते हैं- मुझे पता है कि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। मेरी मां ने एक बार मुझे नमाज पढ़ते हुए आवाज लगाई थी, तब भी मैं नमाज तोड़कर उन्हें दवाई देने के लिए उठ गया था, अल्लाह मुझे माफ करे। सिंगर खान साब ने आगे कहा कि भले मैंने कुछ भी किया हो, मां-बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है। जिनके भी मां-बाप जिंदा हैं, वो उनकी कद्र करे और उनके पैरों की धूल चूमा करें। इस पोस्ट में उन्होंने कमल खान को हैश टैग किया है।
PHOTOS में देखें खान साब अम्मी-अब्बू के पैर धुलते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में खान साब की कही 3 अहम बातें… मुझे मलाल नहीं कि मैंने पैर धुलकर पीने की कहावत पूरी की
खान साब लिखते है- मैं जो वीडियो शेयर कर रहा हूं, इसमें अम्मी-अब्बू के पैर धुलकर पी रहा हूं। मुझे पता है इस्लाम में यह चीज जायज नहीं है, पर मेरे लिए मेरे मां-बाप सब कुछ थे, हैं और रहेंगे भी। यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैंने अपने मां-बाप के पैर धोकर भी पिए हैं। मुझे कोई मलाल नहीं कि मैंने वो कहावत सच की कि मां-बाप के पैर धुलकर पीने चाहिए। मां ने आवाज दी तो मैं नमाज तोड़कर पहुंच गया
खान साब आग लिखते है- मैं उस दिन बहुत खुश था क्योंकि मेरी मां ने मुझसे हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वाली सुन्नत जिंदा करवाई थी। उन्होंने मुझे नमाज पढ़ते हुए आवाज दी थी और मैंने नमाज तोड़कर अपनी मां की बात सुनी थी और मां को दवाई दी थी। इसलिए मेरा कहना यह है कि जो अपने मां-बाप को धक्के मारते हैं, वे यह वीडियो जरूर देखें। मां-बाप के पैरों की धूल तक कीमती है
खान साब ने कहा कि मैंने अक्सर देखा है कि कई लोग अपने मां-बाप की इज्जत नहीं करते। जब तक वह जिंदा हैं, उनको लगता है कि उनकी कीमत कुछ नहीं है। ये मुझसे पूछकर देखे, जिसने एक महीने के अंदर ही अम्मी और अब्बू को खो दिया है। उन्होंने कहा कि मां-बाप के पैरों की धूल तक आपके लिए कीमती है। बाकी अल्लाह पाक मुझे माफ करे, क्योंकि हुजूर ने यह चीज नहीं की। @ खान साब। पंजाबी सिंगर के माता-पिता का एक माह के अंदर हुआ था इंतकाल… 26 सितंबर को मां तो 13 अक्टूबर को पिता की मौत
खान साब की मां सलमा परवीन का लंबी बीमारी के बाद 26 सितंबर को लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद 13 अक्तूबर को पिता इकवाल मोहम्मद का निधन हो गया। पिता इकवाल मोहम्मद को बाथरूम में हार्ट अटैक आ गया था। एक महीने के अंतराल में घर से दो जनाजे उठने के बाद खान साहब अकेले पड़ गए है। इसे लेकर भी उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि लोग हौसला तो देते हैं, लेकिन जिस पर बीत रही होती है, वो ही जानता है। मैंने खुद को बहुत स्ट्रांग किया है। मेरी जगह कोई और होता तो डिप्रेशन में चला जाता। दो मौतों के बाद भी शो करने गए, कलाकारों का दुख साझा किया
घर से दो जनाजे उठने के बाद सिंगर खान साब का कलाकारों के प्रति दर्द भी छलका था। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने कहा था कि मैं आगरा में एक शो करने जा रहा हूं। अभी अम्मी को दुनिया से गए सवा महीना नहीं हुआ और अब्बू को 20 दिन। मगर, आयोजक मजबूरी नहीं समझते। आगे लिखा था- शो पहले से बुक था, आप कैंसिल नहीं कर सकते। देखो कैसे मजबूरी है कि घर पर अम्मी-अब्बू की डेथ हुई है और मुझे लोगों को नचाना पड़ेगा। उनका एंटरटेनमेंट करना पड़ेगा। ——————– पंजाबी सिंगर खान साब से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पंजाबी सिंगर खान साब का दर्द झलका:बोले- अभी अम्मी-अब्बू की डेथ हुई, लेकिन शो करने जा रहा, आयोजक दर्द नहीं समझते पंजाब के मशहूर सिंगर खान साब का कलाकारों की जिंदगी को लेकर दर्द झलका है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने कलाकारों का दर्द बयां किया। इस दौरान उनका गला भर आया और आंसू निकल आए। (पूरी खबर पढ़ें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here