शादीशुदा प्रोड्यूसर ने रेणुका शहाणे को दिया था अटपटा ऑफर:ब्रांड एंबेसेडर बनने के बदले साथ रहने की शर्त रखी, एक्ट्रेस बोलीं- इनकार पर बदला लेते हैं

0
9

हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हाल ही में उस अटपटे प्रपोजल पर बात की है, जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाने के बदले साथ रहने का ऑफर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि इस समय उनकी मां भी साथ मौजूद थीं और ऐसा प्रपोजल सुनकर वो दंग रह गई थीं। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में रेणुका शहाणे ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के अजीब अनुभवों पर बात की। इस दौरान अपने साथ हुई एक घटना शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि सालों पहले एक प्रोड्यूसर उनके घर पर आए थे, जो शादीशुदा थे। वो साड़ी की ब्रांड से जुड़े हुए थे। उन्होंने रेणुका को उनकी कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनने को कहा, फिर उनके बीच स्टाइपेंड पर बात हुई। इसके बाद प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस से कहा था, ‘मैं आपको इतने रुपए दूंगा, लेकिन फिर आपको मेरे साथ रहना होगा।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं और मेरी मां ये सुनकर दंग रह गए। कोई शर्म नहीं है।’ रेणुका ने जाहिर तौर पर वो ऑफर ठुकरा दिया। इस पर उन्होंने कहा, ‘आगे क्या होता है ये ज्यादा जरूरी है। इस इंसिडेंट के बाद वो कैंपेन मुझे नहीं मिला, मैं करना ही नहीं चाहती थी। वो आदमी फिर वो कैंपेन लेकर किसी और के पास गया होगा।’ रेणुका ने आगे कहा, ‘कभी कभी क्या होता है कि अगर आप किसी इंसान को इनकार करते हैं कि मैं ये नहीं कर सकती, मैं कंफर्टेबल नहीं हूं तो वो इंसान बदला लेने पर उतर आता है। दूसरों से कहा जाता है कि इसके साथ काम मत करना। ये होना काफी खतरनाक है।’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ऐसी घटनाएं कई लोगों के साथ हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप ऐसा काम करने में अनकम्फर्टेबल हैं, या सेट पर किसी ने आपको मोलेस्ट करने की कोशिश की और आपने हेड से शिकायत की, तो या आपको निकाल दिया जाता है या सब मिलकर आपको परेशान करते हैं। आपको पैसे नहीं मिलते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here