16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

Diwali 2024: दीपावली पर किए गए इन उपायों से मिलेगा लाभ, प्राप्त होगी समृद्धि

दीपावली के दिन किए गए कुछ खास उपायों से आप सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए हम आपको दीपावली पर किए गए कुछ उपाय और उनके महत्व के बारे में बताते हैं। 
जानें दीपावली के दिन किए गए उपायों का महत्व  
कार्तिक माह की अमावस्या पर दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व हिंदुओं के मुख्य त्योहारों में से एक है, जिसका उत्साह विदेशों में भी देखने को मिलता है। इस दिन पर विशेष रूप से लक्ष्मी जी और कुबेर देव की पूजा की जाती है। ऐसे में आप दीवाली की रात को कुछ खास उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको धन लाभ मिल सकता है।
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
पंडितों के अनुसार प्रचुर मात्रा में धन पाने के लिए दिवाली पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, थोड़ी पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें। पूजा सम्पन्न हो जाने के बाद अगले दिन इन 3 चीजों को एक लाल चौकौर कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से पूरी रूपये-पैसे की दिक्कत नहीं होती है, जेब और पर्स नोट से भरा रहता है।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024: घर पर लक्ष्मी जी के स्थायी वास के लिए इस तरह करें पूजन

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो दिवाली वाले दिन जब अमावस्या की तिथि की शुरू हो जाए तो उसके बाद गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा के अनुसार दान करें।
इन उपायों से आएगी सुख-समृद्धि
शास्त्रों के अनुसार घर-परिवार की सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए दिवाली की रात 5, 9 या 11 गोमती चक्र की पूजा करें। इनकी पूजा करने के बाद इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय
यदि आप बेरोजगार हैं या नौकरी छूट गई है या घर में पैसा नहीं टिकता है, तो दिवाली के दिन 5 साबुत सुपारी, कच्ची हल्दी की 5 गांठें और 5 कौड़ियों को गंगाजल से धोकर लाल रंग के कपड़े में बांध के तिजोरी में रख दें। नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान चने की दाल माता लक्ष्मी को अर्पित करें।
जीवन में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय
जीवन के उद्देश्यों और कामकाज में सफल होना बहुत जरूरी है। जीवन में सक्सेस पाने के लिए दीवाली के दिन मां लक्ष्मी पीले और लाल कपड़े से बने सुंदर और चमकीले वस्त्र अर्पित करें। यह उपाय आपके लिए सफलता प्राप्ति के नए रास्ते खोल सकता है।
दीपावली पूजा के बाद बजाएं शंख और डमरू 
पंडितों के अनुसार दीपावली पूजन के बाद शंख या डमरू बजाने से निर्धनता का नाश और समृद्धि का आगमन होता है। शंख अधिकांश हिंदू परिवारों में पूजन स्थान पर रहता है। लेकिन डमरू लाकर दीपावली पूजन के बाद इसे बजाया जाय तो इससे लाभ होता है।
लक्ष्मी गणेश मंत्र स्थापना 
श्री गणेश, रिद्धि-सिद्धि के देवता हैं और श्री लक्ष्मी सम्पत्ति और समृद्धि की देवी हैं। इसलिए लक्ष्मी यंत्र और गणेश यंत्र सुख समृद्धि से जुड़े अत्यन्त शक्तिशाली यंत्र हैं। ज्योतिष में संयुक्त लक्ष्मी-गणेश यंत्र को महा यंत्र कहा जाता है, जिसे अत्यधिक प्रभावशाली माना जाता है। ऐसे में दिवाली पर विधि-विधान से लक्ष्मी-गणेश यंत्र की स्थापना करने से घर में अक्षय सम्पत्ति का वास होता है। यह अनुष्ठान, प्राणप्रतिष्ठा किसी विद्वान पण्डित द्वारा ही संपन्न कराना चाहिए।
गन्ने के जड़ की पूजा
दीपावली के दिन प्रातः काल गन्ने की जड़ लाकर, दीपावली पूजन के समय देवी लक्ष्मी के साथ उसका पूजन करने से सम्पत्ति और समृद्धि का आगमन होता है। महा लक्ष्मी का एक रूप धान्य लक्ष्मी भी है, जो अन्न और गन्ने से संबंधित हैं। इन वस्तुओं का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। गन्ने को पवित्र माना जाता है और अनेक हिंदू देवी-देवताओं को एक हाथ में गन्ना धारण किए हुये दर्शाया जाता है। यह सरल उपाय कोई भी आजमा सकता है।
देवी लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करना
लक्ष्मी पूजन में देवी लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करें और कमल-गट्टे की माला से लक्ष्मी जाप करें। पंडितों के अनुसार देवी लक्ष्मी अन्य किसी चढ़ावे की तुलना में कमल पुष्प अर्पित करने से अधिक प्रसन्न होती हैं। यदि कमल पुष्प उपलब्ध नहीं हैं, तो कमल-गट्टे की माला से लक्ष्मी जाप करें। कमल-गट्टे की माला से किया गया 108 मंत्र जाप, देवी लक्ष्मी को 108 कमल पुष्प अर्पित करने के समान है।
दीपावली के दिन करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
ज्योतिषियों के अनुसार, दीपावली पूजन के दौरान एक लाल कपडा लें। और उसमें पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कोड़ी और पांच गोमती चक्र रखकर उसे बाँध देवें। इस पोटली को लक्ष्मी पूजन वाले स्थान पर रख देवें। पूजा के पश्चात इस पोटली को अपने घर अथवा प्रतिष्ठान की चौखट पर बांध देवें। कहते है ऐसा करने से धन,ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी की कृपा परिवार के सदस्यों में सदैव बनी रहती है।
दीपावली की रात घर में रखी तिजोरी पर उल्लू की तस्वीर लगा देना भी बड़ा शुभ होता है। पंडितों के अनुसार मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू प्रत्येक पूर्णिमा को पीपल के पेड़ के चक्कर लगाता है, जहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इस उपाय को करने से धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा से वैभव बढ़ता है। ज्योतिषयों का मानना है कि, दीपावली की रात चांदी की कटोरी या मिट्टी में दीपक प्रज्ज्वलित करें। इसी दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करें। इसके अलावा लाल कपड़े में स्फटिक का श्रीयंत्र लपेटकर तिजोरी में रख दे। शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीपल का पत्ता लेकर उसपर कुमकुम लगाएं। इसके बाद इस पत्ते पर लड्डू रखें और हनुमान जो भोग के रूप में अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और साधक के जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं।
उल्लू की तस्वीर लगाएं
दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर त‌िजोरी पर लगाएं, उल्लू लक्ष्मी का वाहन होता है। हर पूर्ण‌िमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी व‌िराजती हैं.ऐसा करेंगे तो मां खुश हो जाएंगी और आप पर जमकर कृपा बरसेगी।
पीले रंग की कौड़‌ियों का इस्तेमाल 
लक्ष्मी पूजन में पीले रंग की कौड़‌ियों का इस्तेमाल करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं। मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए दीपावली पूजन के समय एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें। देवी लक्ष्मी के साथ पूजा स्‍थान में इसे हमेशा स्थान दें।
मध्य रात्रि के बाद बजाएं घंटी
दीपावली की मध्य रात्र‌ि के बाद घंटी बजाएं. तंत्र शास्त्र में कहा गया है कि इससे नकारात्मक शक्त‌ियां और द‌र‌िद्रा घर में नहीं ठहरती, घर में सुख शांति बनी रहती है।
चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर करें आरती
घर में सुख समृद्धि लाने के लिए भी बहुत ही अचूक है, दीपावली की रात चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती करें, ऐसा करेंगे तो धन वृद्ध‌ि होगी। इसके अलावा स्फुटिक का श्रीयंत्र लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें, धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
चौराहे पर दीपक जलाकर रखें
दीपावली के द‌िन क‌िसी मंद‌िर में झाडू का दान करें, दीपावली की मध्य रात्र‌ि में चौराहे पर दीपक जलाकर रख आएं, ध्यान रखें ऐसा करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
काली हल्दी का उपाय
दीपावली वाले दिन काली हल्दी देवी लक्ष्मी को अर्पित करें, पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्‍थान में रखें।
– प्रज्ञा पाण्डेय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles