दोन्नति में आरक्षण का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वन विभाग ने कुछ कर्मचारियों को उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार सौंपा था, ताकि शासकीय कार्य निर्वाध रूप से चलते रहें। अब अनूपपुर डीएफओ विपिन पटेल ने उच्चतर पद पर पदस्थ किए गए वन कर्मचारियों को पदावनत (डिमोट) करने का आदेश जारी कर दिया।
