भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानानंदा और पी हरिकृष्णा ने बुधवार को चेस वर्ल्ड कप के राउंड-4 के दूसरे गेम ड्रॉ खेलकर टाई-ब्रेक में जगह बना ली है। जबकि, जूनियर वर्ल्ड चैंपियन वी प्रणव और वी कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गोवा के पणजी में चल रहे टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के लिए अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा को अगले दौर में पहुंचने के लिए टाई-ब्रेक में जीत हासिल करनी होगी। 3 पॉइंट्स में अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मैच प्रणव और कार्तिक हारकर बाहर
वर्ल्ड जूनियर चैंपियन वी प्रणव टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकूबोएव ने 38 चाल में हराकर 1.5-0.5 के अंतर से जीत दर्ज की। वी. कार्तिक भी हारकर बाहर हुए। उन्हें वियतनाम के ले क्वांग लिम ने 1.5-0.5 से हराया। मार्टिनेज प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले प्लेयर
मैक्सिको के जोसे एडुआर्डो मार्टिनेज अलकान्तारा प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने काले मोहरों से जीत हासिल की थी और तेजी से 3 बार चाल दोहराकर 20 चाल में ड्रॉ खेला। मार्टिनेज अब वे हरिकृष्णा और स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। 2 बार के चैंपियन लेवोन आरोनियन भी अगले दौर में पहुंच गए। उन्होंने पोलैंड के रादोस्लाव वोयटासेक के खिलाफ 35 चाल में ड्रॉ खेलकर मैच अपने नाम किया। ————————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए… हिसार की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की शादी कल हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की कल (13 नवंबर) को शादी है। हिसार के तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में पूजा की शादी बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ होगी। दोनों की करीब 3 महीने पहले 7 अगस्त को सगाई हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
