WTC चैंपियन को हराकर नंबर-2 पर पहुंचेगा भारत:साउथ अफ्रीका के पास भी टॉप-2 में आने का मौका; जानिए WTC का गणित

0
3

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) साउथ अफ्रीका और 2 बार की रनर-अप भारत के बीच कल से 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन में कदम रखने के इरादे से उतरेगी। फिलहाल टीम इंडिया तीसरे और साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर है। दोनों ही टीमों के पास सीरीज को 2-0 से जीतकर टॉप-2 में आने का मौका है। वहीं हारने वाली टीम टॉप-5 पोजिशन से बाहर भी हो सकती है। स्टोरी में दोनों टीमों का WTC समीकरण… WTC चैंपियन के खिलाफ 6 साल बाद घर में भिड़ेंगे
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराकर खिताब जीता था। चैंपियन बनने के बाद टीम ने जिम्बाब्वे को 2-0 से सीरीज हराई। वहीं पाकिस्तान में 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली। अब टीम भारत में 6 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 2019 में आखिरी बार टीम को 3 टेस्ट में 3-0 से हार मिली थी। WTC में टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2025 से 2027 का साइकिल इसी साल जून में शुरू हुआ। भारत ने 2 सीरीज खेल ली है, टीम ने इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई। वहीं वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। टीम 62% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं चैंपियन साउथ अफ्रीका की WTC में एक ही सीरीज पाकिस्तान से हुई। जिसमें 1-1 से ड्रॉ के बाद टीम के 50% पॉइंट्स है और टीम पांचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। 2-0 से जीता तो दूसरे पर पहुंचेगा भारत
भारत की अब WTC में 4 सीरीज बची है। साउथ अफ्रीका के बाद टीम 2027 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका में 2-2 टेस्ट की सीरीज होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के नतीजों से भारत के पॉइंट्स कितने होंगे, नीचे जानते हैं… साउथ अफ्रीका के पास भी टॉप-2 में आने का मौका
साउथ अफ्रीका की जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज WTC का हिस्सा नहीं थी। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली। अब भारत के बाद उन्हें फरवरी 2027 में श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट खेलने हैं। वहीं टीम की 3 घरेलू सीरीज ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ होगी। भारत के खिलाफ सीरीज के नतीजों से साउथ अफ्रीका के पॉइंट्स कितने होंगे, नीचे जानते हैं… साउथ अफ्रीका चैंपियन, भारत 2 बार फाइनल हारा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को ICC ने 2019 में शुरू किया। इसमें 9 टीमों को 6 टीमों के खिलाफ 2 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होती हैं। इनमें 3 अपने घर और 3 सीरीज विदेश में रहती हैं। सभी टीमों के मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल होता है। भारत ने 2021 और 2023 में 2 बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका ने 2025 में फाइनल खेला और टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन भी बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here