आमतौर पर फिटकरी को एंटीसेप्टिक यानी रोगाणुनाशक गुणों के लिए जाना जाता है। लेकिन फिटकरी का इस्तेमाल सिर्फ घावों को साफ करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वास्तु और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से फिटकरी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार मानी जाती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप भी घर में सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं, तो आप फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फिटकरी के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से घर और जीवन में सुख और शांति आती है।
निगेटिव एनर्जी हटाने का उपाय
बता दें कि फिटकरी में वातावरण की निगेटिव एनर्जी को सोखने की विशेष क्षमता होती है। तो अगर आप रोजाना पानी में थोड़ा सा फिटकरी मिलाकर घर में पोंछा लगाते हैं। इस उपाय को करने से तनाव, क्लेश और निगेटिविटी दूर होती है। वहीं घर में सुख-शांति बनी रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है।
इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 18 November 2025 | आज का प्रेम राशिफल 18 नवंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
व्यापार बढ़ाने के उपाय
अगर आपके व्यापार में अचानक से गिरावट आ गई है, या फिर दुकान पर ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है। तो आप फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल के मुख्य दरवाजे पर टांग दें। इस उपाय को करने से व्यापार में फिर से बरकत आती है और बुरी नजर का असर कम होता है।
डरावने सपने के लिए करें उपाय
अगर रात में बच्चों को डरावने सपने आते हैं या बच्चे रात में डरकर उठ जाते हैं, तो मंगलवार या शनिवार की रात सोते समय बच्चे के सिरहाने पर 50 ग्राम फिटकरी रख दें। इस उपाय को करने से बच्चों की नींद में सुधार होगा और डर की भावना दूर होगी।
करें ये उपाय
एक कटोरी में फिटकरी का टुकड़ा रखकर बाथरूम में रख दें। फिर हर महीने इसको ध्यान से बदलते रहें। इस उपाय को करने से पारिवारिक सदस्यों की उन्नति होगी और आरोग्य की प्राप्ति होगी। बता दें कि फिटकरी निगेटिव एनर्जी को अपने अंदर समाहित कर लेती है और ऐसा करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं और अटके हुए धन की प्राप्ति होती है।
कलह दूर करने के उपाय
अगर पति-पत्नी के बीच बार-बार लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं या फिर रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है, तो काले कपड़े में फिटकरी बांधकर उसको बिस्तर के नीचे रखें। यह उपाय करने से आपसी रिश्तों में सुधार आने लगता है और मानसिक तनाव भी कम होता है।
