Bhopal Tablighi Ijtema: भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा 14 नवंबर शुक्रवार को फजिर की नमाज के साथ आरंभ होगा और 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ संपन्न होगा। देशभर की जमातों और विदेशों से व्यक्तिगत रूप से आने वाले मुस्लिम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। दुआ के आखिरी दिन करीब 12 लाख जमातियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
