इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की आज शादी:हिसार के बिजनेसमैन संग फेरे लेंगी; दंगल फिल्म ठुकराई, बबीता फोगाट को पटखनी दे चुकीं

0
3

हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की आज (13 नवंबर) को शादी है। दंगल फिल्म का ऑफर ठुकरा चुकीं और नेशनल लेवल टूर्नामेंट के फाइल ने बबीता फोगाट तो पटखनी दे चुकीं पूजा हिसार के तोशाम रोड स्थित ताज पैलेस में बरवाला के घिराए गांव के बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ फेरे लेंगी। दोनों की 7 अगस्त को सगाई हुई थी। इससे पहले बुधवार (12 नवंबर) को पूजा ढांडा की मेहंदी रस्म और लेडीज संगीत कार्यक्रम हुआ। पूजा ने इस मौके पर डांस किया। उन्होंने हाथों में मेहंदी से अभिषेक की दुल्हनिया लिखवाया। यह उनकी अरेंज मैरिज है। पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया था। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म (रिश्ता पक्का) हुई थी। पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं। पूजा ने सगाई के बाद राजस्थान में अलग-अलग डेस्टिनेशन पर प्री-वेडिंग शूट भी करवाया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर पूजा ने सभी वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। दंगल मूवी का ऑफर मिला मगर ठुकराया
पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। पूजा की मेहंदी के PHOTOS… रेसलर पूजा ढांडा की पूरी कहानी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here