गुरप्रीत घुग्गी ने जवंदा की फिल्म के किस्से साझा किए:बोले-राजवीर शागिर्द बना, रोल के बाद भी बराबर नहीं बैठता था

0
2

पंजाबी गायक और एक्टर राजवीर जवंदा की मौत के बाद 28 नवंबर को उनकी मूवी यमला रिलीज हो रही है। इसे मूवी के प्रीमियर को लेकर पंजाब के कई दिग्गज कलाकार जुटे और राजवीर के साथ बिताई यादें साझा की। मूवी के प्रीमियर पर राजवीर जवंदा की बेटी और परिवार भी पहुंचा था। इस मौके पर जालंधर के रहने वाले कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि कई लोग फास्ट फॉरवर्ड जिंदगी जी कर निकल जाते हैं। हमारा राजवीर भी उनमें से एक था। उसने बहुत कम समय में बहुत लंबी जिंदगी जी और बड़ा मुकाम हासिल किया। बहुत कम समय में वह स्टार बन चुका था। गुरप्रीत घुग्गी ने राजवीर जवंदा के साथ अपने खूबसूरत अनुभव को साझा किया। दिवंगत गायक और एक्टर राजवीर जवंदा के बारे में गुरप्रीत घुग्गी का बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में घुग्गी आगामी फिल्म ‘यमला’ में राजवीर के साथ काम करने के अपने समय को याद करते हैं और सेट से दिल को छू लेने वाली यादें साझा करते हैं। इस मौके पर पहुंची राजवीर जवंदा की बेटी अमानत कौर ने कहा कि मेरे पापा की मूवी जरूर देखना। फिल्म में गुरु-चेले की भूमिका, मुझे गुरु ही मानने लगे थे
यमला फिल्म पर बात करते हुए गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि फिल्म में राजवीर ने उनके शिष्य की भूमिका में हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री वास्तविक जीवन में दोस्ती में बदल गई। घुग्गी ने भावुक होकर कहा कि इन फिल्म में उनकी और राजवीर की बहुत अच्छी केमिस्ट्री नजर आएगी। गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि राजवीर जवंदा बहुत ही हंबल पर्सनेलिटी थे। फिल्म में वह मेरे शिष्य हैं। लेकिन जब हम शूटिंग खत्म करते तो मैं कुर्सी पर बैठता और राजवीर नीचे बैठ जाता। जब मैं राजवीर को कहता कि ये रोल तो फिल्म में है, तुम यहां आकर कुर्सी पर बैठो। इस पर राजवीर कहते मैं नीचे ही ठीक हूं, इस बहाने आपसे कुछ अच्छी चीजें सीखने को मिल जाएंगी। ऐसी पर्सनेलिटी था वो, बहुत ही अच्छा इंसान था। एमी विर्क हुए भावुक-फिल्म से परिवार को बड़ा सहारा मिलेगा
एक्टर एमी विर्क ने राजवीर जवंदा को याद करते हुए कहा कि यमला फिल्म उनकी हमारे साथ यादगार है। उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरी फिल्म देखो या न देखो लेकिन मेरे वीर जवंदा की फिल्म जरूर देखना। इस फिल्म में उसने बहुत ही अच्छा रोल किया है। इससे परिवार को बड़ा सहारा मिलेगा। इस फिल्म में राजवीर जवंदा, नवनीत कौर ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी, धीरज कुमार और हारबी संघा मुख्य भूमिकाओं में हैं। जवंदा का हिमाचल में एक्सीडेंट के बाद हो गया था निधन
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का 8 अक्टूबर 2025 को मल्टी-ऑर्गन फेलियर से निधन हो गया था। 27 सितंबर को पिंजौर के पास एक सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए थे, जब एक सांड से बचने के दौरान उनकी बाइक जीप से टकरा गई थी। उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 11 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here