धीरेंद्र शास्त्री से शिल्पा बोलीं- बस एक कॉल दूर हूं:जब जरूरत हो, याद कर लेना; जया किशोरी भी मथुरा पहुंचीं

0
9

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज नौवां दिन है। यूपी में यात्रा आज तीसरे दिन आगे बढ़ेगी। इसके लिए जया किशोरी मथुरा पहुंच गई हैं। इससे पहले यात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी, फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर राजपाल यादव भी शामिल हुए। मृदुलकांत शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू ने भी पदयात्रा में शिरकत की थी। मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय में बने विराम मंच पर शिल्पा शेट्टी ने कहा- एक कॉल दूर हूं, महाराज जी… जब जरूरत हो तब याद कर लेना। आज इतनी संख्या में आप लोगों को देख कर मेरा मन बहुत ही खुश हो रहा है। जो इतने महान भाव से काम कर रहे हैं, उनका साथ देना चाहिए। इसलिए आज हम सब यहां पर इकट्ठा हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने शिल्पा को राजपाल से मिलवाया। उन्हें देखते ही शिल्पा खिलखिला उठी और आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने राजपाल से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा। उन्होंने कहा- आपका नंबर ढूंढ रही थी। आपका एक इंटरव्यू देखा था। इसमें आपने बहुत ही शानदार बातें कहीं। मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा चार दिन में पूरी होनी है। कल यानी 16 नवंबर को इसका समापन होगा। गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा होते हुए यात्रा मथुरा बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुई थी। प्रवेश के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- “यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित हैं। हमें डरने की जरूरत नहीं है… पता नहीं, कब गाड़ी पलट जाए।” पहले कुछ तस्वीरें देख लीजिए… पदयात्रा के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here