सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स पके चावलों के बर्तन में पैर डालकर सोता नजर आ रहा है। जगाने पर समझ आता है कि वो नशे में धुत भी है। ये वीडियो तेलंगाना के संगारेड्डी स्थित एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज का है। दरअसल, हॉस्टल का एक चौकीदार नशे में चावल के बर्तन में पैर डालकर सो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्टल के छात्रों और अन्य लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। जानकारी के अनुसार, ये घटना 12 नवंबर की रात की है। स्टूडेंट्स डाइनिंग हॉल पहुंचे तो भड़के रिपोर्ट्स के अनुसार, जब हॉस्टल के बच्चे खाना खाने के लिए डाइनिंग हॉल पहुंचे, तो देखा कि चौकीदार चंद्रशेखर नशे की हालत में चावल के बर्तन में पैर डालकर सो रहा था। ये वही चावल था जो छात्रों को परोसा जाना था। कुछ महीने पहले ही ड्यूटी पर आया था चौकीदार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौकीदार चंद्रशेखर कुछ महीने पहले ही हॉस्टल में काम करने आया था। वह इतनी बुरी तरह नशे में था कि छात्रों के उठाने पर उठा भी नहीं। उसकी हालत देखकर छात्रों ने तुरंत खाने के कॉन्ट्रैक्टर को बुलाया। कॉन्ट्रैक्टर ने पहले उन चावल को फेंका और खाना दोबारा बनवाया। जिला कलेक्टर ने लिया एक्शन मामला सामने आते ही संगारेड्डी की जिला कलेक्टर प्रवीण्य ने चौकीदार को तुरंत नौकरी से हटाने का आदेश दिया। कॉलेज प्रशासन ने भी वायरल वीडियो की जांच के बाद चौकीदार को हटाए जाने की पुष्टि कर दी। इस घटना ने हॉस्टल में फूड सिक्योरिटी और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हॉस्टल के छात्रों ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, कॉलेज प्रशासन अब अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति और निगरानी की प्रक्रिया की भी जांच कर रहा है। ————————- ये खबरें भी पढ़ें… पीरियड्स में दफ्तर से एक दिन की छुट्टी: कर्नाटक में मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी लागू; साल मे 12 पेड लीव मिलेंगी; सभी सरकारी-प्राइवेट ऑफिसेज में लागू कर्नाटक सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर राज्य में ‘पीरियड लीव पॉलिसी 2025’ लागू कर दी है। इससे सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कंपनीज और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में काम करने वाली महिलाओं को सालभर में 12 छुट्टियां यानी हर महीने 1 पेड मेंस्ट्रुअल लीव मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें…
