इंटरनेशनल सिंगर एकॉन इस समय इंडिया टूर पर हैं। 9 नवंबर को दिल्ली से टूर की शुरुआत करने के बाद 14 नवंबर को एकॉन ने बैंगलोर में परफॉर्मेंस दी थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में फैंस सिंगर का पैंट खींचते नजर आए हैं, जिसके बाद सिंगर को मंच पर स्ट्रगल करना पड़ा। वायरल वीडियो के अनुसार, एकॉन मंच पर अपना पॉपुलर गाना सेक्सी बिच गा रहे थे। वो परफॉर्म करते हुए मंच के आखिर तक पहुंचे थे, तभी फैंस ने उनके पैर खींचने शुरू कर दिए। सिंगर ने जैसे-तैसे अपना बैलेंस बनाए रखा। तभी फैंस लगातार उनके कपड़े पकड़कर खींचने लगे, जिससे उनका पैंट काफी हद तक उतर गया। बेकाबू फैंस को देखते हुए एकॉन ने एक हाथ से माइक थामे रखा और दूसरे से पैंट पहनने की कोशिश की। इसके बावजूद उन्होंने गाना जारी रखा। एक बार बैलेंस बिगड़ने पर एकॉन ने भीड़ में नजर आ रहे एक हाथ को थामकर सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी बैंगलोर कॉन्सर्ट से वीडियो सामने आने के बाद कई फैंस भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये बेहद दुखद और शर्मनाक है। स्टेज पर किसी भी कलाकार के साथ ऐसी हरकतें करना सीधा-सीधा हैरेसमेंट है। कुछ यूजर ने लिखआ है कि यह न सिर्फ असम्मानजनक है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरा था। फैन्स की एक्साइटमेंट अपनी जगह है, लेकिन किसी भी कलाकार की पर्सनल बाउंड्री होती है। ऐसे व्यवहार से भारत जैसे बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश की छवि भी खराब होती है। इन सबके बावजूद एकॉन ने बैंगलोर कॉन्सर्ट के बाद सोशल मीडिया से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, बैंगलोर, आप लोग पिछली रात कमाल थे। इसे इसी तरह जारी रखें। मुंबई, जल्द मिलते हैं! बता दें कि एकॉन 16 नवंबर को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं। ये उनके इंडिया टूर का आखिरी कॉन्सर्ट होगा।
