बिग बॉस 19ः एक्स कंटेस्टेंट्स का मेकर्स पर आरोप:आवेज दरबार बोले- 3 बार कुनिका को एविक्शन से बचाया, अभिषेक बजाज ने भी किए खुलासे

0
2

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में है। कई मौकों पर शो के मेकर्स पर पक्षपात करने के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में एविक्ट हुए मृदुल तिवारी ने भी शो को अनफेयर कहा है। इसी बीच अब शो के एक्स कंटेस्टेंट आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और अभिषेक बजाज ने शो में हो रहे एविक्शन पर शॉकिंग खुलासा किया है। उनका कहना है कि मेकर्स 3 बार कुनिका को एविक्शन से बचा चुके हैं। आवेज दरबार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कुछ समय पहले ही एविक्ट हुए अभिषेक बजाज से बातचीत की। इस दौरान अभिषेक बजाज ने कहा कि शो से तीन लोग एविक्ट होने के बावजूद घर में दोबारा लाए गए हैं, जिनमें कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नेहल शामिल हैं। इस पर आवेज ने कहा, हमें एक मौका भी नहीं दिया गया। आवेज ने आगे कुनिका को बार-बार एविक्शन से बचाए जाने पर कहा, कुनिका जी को तीन बार मौका मिला है। सबसे पहले उन्हें एक कवच देकर सेव किया गया था। दूसरी बार उनके एविक्शन के समय नो एविक्शन वीक डिक्लेयर कर दिया गया। ऐसे ही दो बार उनके नॉमिनेट होने पर नो एविक्शन वीक कर दिया गया। आवेज ने ये भी कहा कि जब बीमारी की वजह से कॉमेडियन प्रणीत मोरे को शो छोड़ना पड़ा, तब भी एविक्शन रोक दिया गया था। आवेज ने कहा, प्रणीत बीमार था, तो कोई और एविक्ट होता, लेकिन कैंसिल क्यों हुआ। जिसको भगाना था उसको भेजो। डबल कर देना था उस टाइम पर। 4 लोगों के बीच में मेकर्स को डबल एविक्शन करना है, लेकिन जब 7 लोग नॉमिनेटेड हैं, तब डबल नहीं करना है। लाइव के दौरान आवेज ने बताया है कि एविक्शन के समय उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स से मिलने का मौका भी नहीं दिया गया। वो दोस्तों को अलविदा भी नहीं कह सके। लगातार विवादों में है शो कुछ समय पहले ही बसीर अली और नेहल चुडासमा को डबल एविक्शन में शो से बाहर कर दिया गया था, जबकि नीलम गिरी बच गई थीं। इस पर शो की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने भी हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बसीर अली सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में थे और वो उन्हें टॉप-2 में देखती थीं। इसके बाद अभिषेक बजाज को भी दर्शकों के वोट नहीं बल्कि प्रणीत मोरे के फैसले पर शो से बाहर किया गया था। इनके अलावा मृदुल तिवारी को भी मिड वीक एविक्शन में बाहर किया गया। शो से निकलने के बाद दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में मृदुल ने एविक्शन को अनफेयर कहा। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दर्शकों के वोट नहीं बल्कि शो में आए कुछ गेस्ट की वोटिंग के आधार पर शो से एविक्ट किया गया। इस समय शो में आई एक महिला ने भी कहा कि उनसे एविक्शन के लिए नहीं बल्कि कैप्टेंसी के लिए वोटिंग करवाई गई थी। मृदुल ने दैनिक भास्कर से कहा, मेरे फैंस बड़े परेशान हैं कि मुझे अनफेयर तरीके से निकाला गया है। 3 महीने से वो मेरी बिग बॉस के घर की जर्नी देख रहे थे, पूरा सपोर्ट कर रहे थे। जिस तरह से मुझे निकाला गया, मैं उसे लेकर परेशान हूं। अब मैं जल्द से जल्द ग्रेटर नहीं, अपने ग्रेटेस्ट नोएडा जाना चाहता हूं और अपने भाईयों से मिलकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here