दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU की जॉइंट सेक्रेट्री और ABVP नेता दीपिका झा को 2 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। झा पर बीआर अंबेडकर कॉलेज के प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने का आरोप था। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार, 17 नवंबर की शाम को यह कार्रवाई की है। सस्पेंशन पीरियड में उन्हें किसी भी DU कैंपस में छात्र नेता के तौर पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, वो अपनी शैक्षणिक कक्षाओं में शामिल हो सकेंगी। 2 महीने बाद व्यवहार की समीक्षा करेगा एडमिनिस्ट्रेशन इससे पहले 16 अक्टूबर को बीआर अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल के ऑफिस में कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक प्रोफेसर सुजीत कुमार के साथ बैठक चल रही थी। प्रिंसिपल, ज्योति नगर थाने के SHO और अन्य पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे। आरोप है कि बहस के दौरान दीपिका झा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हुई थी और इसका वीडियो भी सामने आया था। जांच समिति ने तीन महीने के निलंबन की सिफारिश की थी, लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 2 महीने बाद व्यवहार की समीक्षा करने का फैसला लिया। पीड़ित प्रोफेसर सुजीत कुमार कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक हैं। आरोप था कि हाल ही में कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें ABVP के सदस्यों का नाम सामने आया था। अनुशासन समिति उसी की जांच कर रही थी। टीचर्स एसोसिएशन में नाराजगी दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी DUTA कुलपति को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। DUTA ने पत्र में लिखा था, ‘हमें यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि BR अंबेडकर कॉलेज के एक सीनियर फैकल्टी मेंबर को उनकी ऑफिशियल ड्यूटी करते हुए कॉलेज के अंदर छात्रों के समूह ने थप्पड़ मारा और उनपर हमला किया। इस तरह की हिंसा की किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कोई जगह नहीं है। यह शिक्षकों का अपमान है।’ प्रोफेसर ने दी थी गालियां- दीपिका झा इस मामले में DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने सफाई दी थी। दीपिका ने कहा था कि प्रोफेसर कुमार छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसकी शिकायत कई स्टूडेंट्स ने की और इसके बाद दीपिका ने परिसर का दौरा किया था। दीपिका ने कहा, ‘प्रिंसिपल और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रोफेसर सुजीत सिंह ने मुझे गालियां दीं और धमकाया। मैं बार-बार अधिकारियों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। उनके आक्रामक व्यवहार, लगातार घूरने और गलत टिप्पणियों से साफ था कि वो शराब के नशे में थे।’ अपने किए पर पछतावा जताया था दीपिका झा ने कहा था कि उन्होंने गुस्से में ऐसा किया और वो इसे लेकर अब माफी मांग रही हैं। दीपिका ने कहा था, ‘मैं पूरे शिक्षक समाज से माफी मांगती हूं। मुझे अपने किए पर पछतावा है।’ ABVP की प्रचारक हैं दीपिका दीपिका झा पिछले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स इलेक्शन में ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जाइंट सेक्रेटरी के पद पर जीती थीं। उन्होंने NSUI के लवकुश बधाना को हराया था। ——————- ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 10 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर अमानवीय सजा: क्लास 6 की अंशिका से स्कूल बैग के साथ कराए 100 सिटअप्स; इलाज के दौरान मौत महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका की 15 नवंबर को मौत हो गई। छात्रा पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में थी। दरअसल एक सप्ताह पहले उसे 10 मिनट देर से पहुंचने पर स्कूल में सिटअप्स यानी उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई थी। छात्रा की मां का कहना है कि उसके बाद से ही बेटी उठ भी नहीं पा रही थी। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पूरी खबर पढ़ें…
