चोरी के पैसों से अय्याशी…6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई:खुद को अमीर बताकर लड़कियों को फंसाया, महंगे कपड़ों का शौकीन; बाइक-चोर गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट

0
5

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अय्याशी के लिए बाइक चोर गिरोह बनाया। चोरी की बाइक बेचकर महंगे कपड़े पहनता था, झोपड़ीनुमा घर में रहता था, लेकिन लड़कियों को खुद को अमीर बताता था। झूठ बोल-बोलकर 6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई और अय्याशी की। जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम जयसिंह पटेल (27) है, जो कोहड़िया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 14 बाइक जब्त की है। साथ ही गिरोह के 5 और साथियों को अरेस्ट किया है। मास्टरमाइंड के फोन से कई खुलासे हुए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, दीपका पुलिस को कुछ दिनों पहले SECL दीपका खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि खदान के पास जंगल में पेड़ों के बीच एक युवक झोपड़ी बनाकर रह रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि उसका नाम जयसिंह है। उसका न तो आधार कार्ड है, न ही पैन कार्ड। पिछले 10 साल से खदान के आसपास घूमता रहता था। खाना खाकर कहीं भी सो जाता था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी गिरोह का खुलासा हुआ। 2 साथियों के साथ मिलकर बनाया बाइक चोर गिरोह बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड जयसिंह ने बताया कि 2 साथियों के साथ मिलकर उसने बाइक चोर गैंग बनाया। इसके बाद अलग-अलग इलाकों में बाइक की चोरियों की। साथ ही उसने खदान में रोलर चोरी के अलावा कुसमुंडा थाना, दीपका और सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में कई बाइक चोरी की थी। मास्टरमाइंड ने बताया कि पहले रेकी करते थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। इन वारदात में 2 सहयोगी भी शामिल रहते थे। सभी साथ में मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के बाद बाइक को अलग-अलग खरीदारों को बेच देते थे। 10 साल से था गायब, परिवार सोच रहा था मर गया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड जयसिंह पिछले 10 साल से अपने घर से गायब था। परिवार के लोगों को लग रहा था कि जयसिंह की मौत हो चुकी है। अगर जिंदा होता तो वह अपने घर आता, लेकिन 10 साल में एक भी बार अपने घर नहीं गया। तीन बाइक खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि जयसिंह के 2 सहयोगियों और तीन बाइक खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव और इमरान अंसारी शामिल हैं। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि चोरी की 14 चोरी बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों से चोरी को लेकर विस्तार से पूछताछ की गई, जिसमें कई खुलासे हुए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। ……………………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायपुर में महंगी बाइक का शौकीन चोर गिरफ्तार:डिलीवरी बॉय की स्पोर्ट्स बाइक और मेडिकल कॉम्प्लेक्स से बुलेट की थी पार, बाइक बरामद रायपुर में महंगी बाइक चलाने का शौकीन चोर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात की थी। एक स्पोर्ट्स डिलीवरी बाइक थी तो वहीं मेडिकल कॉम्प्लेक्स से बुलेट पार की थी। पुलिस ने चोर के पास से दोनों बाइक बरामद कर ली है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here