जगदलपुर के पुलिस लाइन प्रांगण में सोमवार को मुख्यमंत्री साय ने पंडूम कैफे का उद्घाटन किया। इस कैफे का संचालन समर्पित माओवादी करेंगे। समर्पित माओवादियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वन मंत्री केदार कश्यप, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को स्वयं काफी परोसी।
