ध्रुव राठी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की आलोचना की:कहा- घटियापन की हद पार कर दी, रणवीर शोरे ने लगाई फटकार, जमकर बहस हुई

0
9

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर 18 नवंबर को जारी किया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद पॉपुलर इन्फ्लूएंसर और एक्टिविस्ट ध्रुव राठी ने इसकी आलोचना करते हुए लिखा कि आदित्य धर (डायरेक्टर) ने बॉलीवुड में घटियापन की लिमिट क्रॉस कर दी। ध्रुव की पोस्ट सामने आने के बाद रणवीर शोरे फिल्म, डायरेक्टर और बॉलीवुड के बचाव में उतरे और इन्फ्लूएंसर को फटकार लगाई। ध्रुव राठी ने धुरंधर की आलोचना करते हुए ऑफिशियल X अकाउंट से लिखा, ‘आदित्य धर ने वाकई बॉलीवुड में घटियापन की सारी हदें पार कर दी हैं। उनकी नई फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया एक्सट्रीम वायलेंस, खून-खराबा और यातना ठीक वैसा ही है, जैसे ISIS की सिर काटने वाली वीडियो देखकर उसे ‘मनोरंजन’ कहा जाए।’ आगे ध्रुव ने लिखा, ‘पैसे की उनकी ऐसी अंधी लालसा है कि वे जानबूझकर नई पीढ़ी के दिमाग जहरीले कर रहे हैं। उन्हें हिंसा के प्रति असंवेदनशील बना रहे हैं और अकल्पनीय यातना को महिमामंडित कर रहे हैं। यह सेंसर बोर्ड के लिए मौका है यह दिखाने का कि उन्हें किससे ज्यादा समस्या है, लोगों के किस करने से या किसी को जिंदा चमड़ी उधेड़ते देखने से।’ ध्रुव राठी की पोस्ट सामने आने के बाद कई लोगों ने उन्हें वो पोस्ट याद दिलाई, जब उन्होंने हिंसा से भरी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को भारत की सबसे जरूरी फिल्म कहा था। इस पर ध्रुव ने लिखा, “मैं गलत था, तब मैं नहीं समझता था कि ऐसी फिल्मों का समाज पर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है।” ध्रुव राठी की इस पोस्ट पर एक्टर रणवीर शोरे ने तंज कसते हुए लिखा, “दोस्त, तुम ज्यादातर वक्त गलत ही होते हो, लेकिन कमाल है कि तुमने उसी को अपना करियर बना लिया है।” रणवीर की पोस्ट के जवाब में ध्रुव राठी ने लिखा, “उस करियर से तो बेहतर है, जहां रोजी-रोटी के लिए बिग बॉस में नकली झगड़े करने पड़ें।” एक्टर रणवीर शोरे यहां भी नहीं रुके और जवाब में लिखा, “बिग बॉस हाउस के झगड़े उतने नकली नहीं होते, जितने तुम हो, दोस्त। लगे रहो।” जब फैंस ने रणवीर शोरे को ध्रुव राठी से न झगड़ने की सलाह दी, तो एक्टर ने बात खत्म करते हुए लिखा, “मैं इस बावले से कभी उलझता भी नहीं, अगर उसने किसी फिल्म और फिल्ममेकर को बर्बाद करने की कोशिश न की होती। उसका बकवास प्रोपेगैंडा अब बहुत हो चुका। वह यूरोप में बैठकर भारतीयों और उनके हितों की कीमत पर क्लाउट और पैसा कमा रहा है। मुझे उन भारतीयों पर तरस आता है जो इस मूर्ख को फॉलो करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here