पश्चिम रेलवे ने प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन को 21 नवंबर से बंद करने का निर्णय लिया है। पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली यह लोकप्रिय ट्रेन अपने प्राकृतिक झरनों और सुंदर वादियों के कारण यात्रियों की पहली पसंद रहती थी। लेकिन पातालपानी, बढ़िया, चोरल और खंडवा के बीच ब्राडगेज लाइन बिछाने के बड़े प्रोजेक्ट के चलते अब इसका संचालन अनिश्चितकाल तक रोक दिया गया है।
