जोहांसबर्ग में होने वाला जी20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में खास है। यह पहली बार किसी अफ्रीकी देश की मेजबानी में आयोजित हो रहा है और लगातार चौथी बार ग्लोबल साउथ के किसी राष्ट्र में जी20 बैठक होगी। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक मंच पर विकासशील देशों की आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं।
