5वीं की छात्रा के मुंह पर टेप लगाकर पीटा-टीचर सस्‍पेंड:एमपी में मृत टीचर्स को भेजा सैलरी कटने का नोटिस; यूपी आंगनबाड़ी में 16,998 ​​​​​​​भर्तियां

0
3

नमस्‍कार,
आज टॉप स्‍टोरी में बात बच्ची की पिटाई समेत अन्‍य खबरों की। टॉप जॉब्‍स में यूपी आंगनबाड़ी में निकली 16,998 भर्तियों समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में फातिमा बोश के मिस यूनिवर्स बनने समेत 4 खबरें। टॉप स्‍टोरी 1. 5वीं की बच्‍ची के मुंह पर टेप लगाकर पीटा यूपी के लखीमपुर में एक परिषदीय स्‍कूल में छात्रा के मुंह पर टेप लगाकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना रमियाबेहड़ ब्‍लॉक के पीएमश्री स्‍कूल दुलही की है। स्‍कूल की एक सहायक शिक्षिका ने कक्षा 5 की रिया को जमकर पीटा और वो शोर न मचा पाए इसलिए मुंह पर टेप चिपका दिया। बच्‍ची ने घर पर इसकी शिकायत की जिसके बाद मामला सामने आया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के बाद टीचर को निलंबित कर दिया। जांच में ये भी पाया गया कि टीचर अक्‍सर देरी से ही स्‍कूल आती थी और बच्‍चों के साथ मारपीट करती थी। 2. बेटे को बॉल लगी तो टीचर ने बेरहमी से पीटा यूपी में 7वीं क्‍लास के बच्‍चे को एक टीचर ने इसलिए बेरहमी से पीटा क्‍योंकि खेलते हुए बॉल उनके बेटे को लग गई थी। छात्र यूपी के सहारनपुर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल का है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर में स्कूल के लंच ब्रेक में खेलते समय फुटबॉल टीचर के बच्चे को लग गई। इसके बाद टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा। छात्र के पेरेंट्स का आरोप है कि टीचर ने बच्‍चे का गला भी दबाया और उसे घसीटा भी। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। 3. मृत टीचर्स को भेज दिया सैलरी कटने का नोटिस मध्य प्रदेश के रीवा में शिक्षा विभाग ने अटेंडेंस नहीं लगाने पर ऐसे टीचर्स को नोटिस जारी किया है, जिनकी मौत हो चुकी है। नोटिस में लिखा है अगर जवाब नहीं दिया तो सैलरी काट ली जाएगी। दरअसल विभाग ने ई-अटेंडेंस नहीं लगाने पर 1500 शिक्षकों को नोटिस जारी किया था। इसमें 3 ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जिनका निधन हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि ये डिपार्टमेंटल एरर है। ये जांच का विषय है कि क्‍या इन टीचर्स की अभी तक भी सैलरी रिलीज हो रही थी। करेंट अफेयर्स 1. मेक्सिको की फातिमा बोश मिस यूनिवर्स 2025 बनीं ​​​​​​ 2. नीरज मित्तल पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्‍ट्री के सेक्रेटरी नियुक्त 3. 7वीं कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की बैठक सम्पन्न 4. एस. जयशंकर अफगानी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मिले टॉप जॉब्‍स 1. यूपी आंगनबाड़ी में 16,998 भर्तियां यूपी सरकार ने आंगनबाड़ी सहायिका के 16,998 पदों पर भर्ती निकाली है। 35 साल तक की 10वीं पास फीमेल कैंडिडेट्स 3 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकती हैं। चयनित उम्मीदवारों को 3,500 – 4,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. असिस्टेंट टीचर के 13,421 पदों पर भर्ती पश्चिम बंगाल में प्राइमरी स्कूल असिस्टेंट टीचर के 13,421 पदों पर आज से भर्ती के आवेदन शुरू हुए है। 40 साल तक के ग्रेजुएट्स, एलीमेंट्री डिप्लोमा होल्डर्स 9 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 28,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स wbbpw.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 3. पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में 270 पदों पर भर्ती पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में 270 पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 37 साल तक के ग्रेजुएट्स 16 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स pstcl.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक 4. भारत मौसम विज्ञान विभाग में 134 पदों पर भर्ती​​​​​​​ भारत मौसम विज्ञान विभाग में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, साइंटिफिक असिस्टेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। ​​​​​​​50 साल तक के पोस्‍ट ग्रेजुएट्स 14 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स internal.imd.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… ———————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here