शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब गौहरगंज निवासी सलमान खान उफ नजर (23) पीड़िता के गांव पहुंचा। वह घर के बाहर खेल रही बच्ची को टाफी दिलाने के बहाने फुसलाकर ले गया। उसने जंगल की ओर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और फरार हो गया। आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
