दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कृति सेनन का बयान:कहा- बोलने से कोई फायदा नहीं है, ये लगातार बदतर होता जा रहा है

0
9

कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। हाल ही में कृति प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थी। इस इवेंट में उनसे दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सवाल किया गया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि इसे रोकने के लिए कुछ करना चाहिए, क्योंकि ये बदतर होता जा रहा है। प्रमोशनल इवेंट में कृति सेनन से प्रदूषण पर सवाल किया गया, तो उनकी टीम के सदस्य ने तुरंत सवाल पूछने वालीं पत्रकार से टोकते हुए कहा कि सिर्फ फिल्म से जुड़े सवाल ही किए जाएं। हालांकि एक्ट्रेस ने सवाल नजरअंदाज नहीं किया और कहा- “मुझे नहीं लगता कि कुछ भी कहने से कोई फायदा होगा। यह (प्रदूषण) लगातार बदतर होता जा रहा है। मैं दिल्ली से हूं और मुझे पता है कि पहले यह कैसा था, और यह और बिगड़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कुछ करने की जरूरत है, वरना एक समय ऐसा आएगा जब हम अपने बगल में खड़े व्यक्ति को भी नहीं देख पाएंगे।” बता दें कि दिल्ली में हुए प्रमोशनल इवेंट में कृति सेनन के साथ धनुष और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल.राय भी पहुंचे थे। फिल्म तेरे इश्क में की टीम इंडिया गेट भी पहुंची थी। फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग दिल्ली में ही हुई है। फिल्म के ट्रेलर में भी दिल्ली के कई हिस्से नजर आए हैं। ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। फिल्म का कंपोजिशन ए.आर.रहमान ने किया है। फिल्म में धनुष, शंकर के किरदार में हैं वहीं कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here