आज टॉप स्टोरी में बात एमपी में जय सिया राम कहने पर 8वीं के बच्चे की पिटाई समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में UCIL में अप्रेंटिसशिप समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में एक्टर धर्मेंद्र के निधन समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. सरकारी स्कूल में टॉयलेट साफ कर रहे बच्चे सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों के टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कर्नाटक में वरुणा जिले के सरकारी स्कूल का है। वीडियो में बच्चे स्कूल ड्रेस में ही टैंक में बाल्टी डालकर पानी निकाल रहे हैं। बच्चे कह रहे हैं कि टीचर्स ने टॉयलेट साफ करने के लिए पानी लाने को कहा है। जानकारी के अनुसार, ये घटना कुछ दिन पुरानी है। एक पेरेंट ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। 2. स्कूल में ‘जय सिया राम’ कहने पर पिटाई का आरोप एमपी में एक 8वीं क्लास के बच्चे का आरोप है कि स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने उसे इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने स्कूल के गार्ड को ‘जय सिया राम’ कहकर अभिवादन किया। मामला जबलपुर के मिशनरी स्कूल का है। छात्र ने जब ये बात अपने घर पर बताई तो छात्र के माता-पिता और स्थानीय लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। बजरंग दल सदस्य भी पहुंचे स्कूल घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के सदस्य भी स्कूल पहुंचे और पाट्टन थाना में स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्र के माता-पिता के अनुसार, उनका बेटा प्रबल सिंह राठौर सामान्य तरीके से गार्ड को ‘जय सिया राम’ कहकर स्कूल में घुसा। उसी समय वाइस प्रिंसिपल राजेश खांडारे ने उसे थप्पड़ मारकर कहा- ये क्या होता है? गुड मॉर्निंग कहा करो। बजरंग दल नेताओं का आरोप है कि मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। संगठन के नेता रामनारायण लोधी ने कहा कि ‘जय सिया राम’ कहने पर बच्चे को पीटना धार्मिक पक्षपात है और स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मिशनरी गतिविधियों के नाम पर हिंदू संस्कृति के खिलाफ काम कर रहा है। करेंट अफेयर्स 1. जस्टिस सूर्यकांत वर्मा ने CJI पद की शपथ ली 2. एक्टर धर्मेंद्र का निधन 3. INS माहे भारतीय नौसेना में कमीशन हुआ 4. प्रांजलि प्रशांत ने डिफ्लंपिक्स में गोल्ड जीता टॉप जॉब्स 1. TN MRB भर्ती मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु ने असिस्टेंट सर्जन के 1100 पदों पर आवेदन शुरू किए हैं। 37 साल तक के MBBS डिग्री होल्डर्स 11 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 – 2,05,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. UCIL में भर्ती यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी UCIL में अप्रेंटिस के 107 पदों पर वैकेंसी निकली है। 40 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 31 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 45,480 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक 3. बिहार में 14,921 पदों पर भर्ती बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 14,921 पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 37 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स 24 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 4. स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में 158 पदों पर भर्ती गुजरात स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में 158 पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 33 साल तक के एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स 12 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 26,600 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स aau.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक —————————
