राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) द्वारा RAS-2024 के पहले चरण के इंटरव्यू 1 से 12 दिसंबर तक होंगे। आरपीएससी ने प्रथम चरण में शामिल कैंडिडेट्स के इंटरव्यू पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। कैंडीडेट्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इंटरव्यू पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग सचिव के अनुसार इंटरव्यू के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में आयोग ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म, सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां एवं संलग्नक दस्तावेजों की एक प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी है। साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे। बता दे कि यह वैकेंसी 1096 पदों के लिए है। 2461 कैंडीडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए थे। बढ़ाई गई थी पदों की संख्या
