डीएवीवी ने गलत सिलेबस से बनाए गए लॉ ऑफ क्राइम विषय की परीक्षा स्थगित कर दी थी। समिति ने जांच में पाया कि सामूहिक स्तर पर पेपर बनाने में गड़बड़ी हुई है। पेपर तैयार करने से पहले शैक्षणिक विभाग से पुराने की बजाए नया सिलेबस भेज दिया। परीक्षा विभाग और गोपनीय विभाग ने भी इसे नहीं देखा।
