टॉप न्यूज़ IEHE भोपाल की बड़ी पहल… कृषि छात्रों को मिलेगा असली खेतों में सीखने का मौका By Krishna - November 27, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp यह पहल उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के स्पष्ट निर्देशों और उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन के मार्गदर्शन के अनुरूप, संचालक (आइईएचई) डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी की गई है।