हॉन्गकॉन्ग में आग से 44 की मौत; 20 PHOTOS:279 घायल; 35 मंजिल वाली 8 बिल्डिंग में बांस के मचान से आग फैली

0
8

हॉन्गकॉन्ग में ताई पो नाम के इलाके में बुधवार को एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में आग लग गई । इस हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 279 घायल हैं। ये कॉम्प्लेक्स कुल आठ इमारतों का था, जिनमें हर इमारत 35 मंजिलों की थी। इसमें करीब दो हजार अपार्टमेंट थे। वांग फुक कोर्ट के ये टावर बांस की मचान से ढंके हुए थे। आग की शुरुआत इमारतों के बाहर लगी इन्हीं मचानों से हुई, जिस पर मरम्मत का काम चल रहा था। तेज हवा और जलते हुए मलबे की वजह से लपटें एक इमारत से दूसरी इमारत तक फैलती चली गईं। 20 तस्वीरें में देखिए कॉम्प्लेक्स में लगी आग… —————– यह खबर भी पढ़ें… हॉन्गकॉन्ग में 35 मंजिल वाली 8 इमारतों में आग:36 की मौत, 257 लापता; बांस का मचान होने से आग तेजी से फैली हॉन्गकॉन्ग के उत्तरी ताई पो जिले में बुधवार को एक 35 मंजिला रिहायशी कॉम्प्लेक्स की इमारतों में आग लग गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 15 लोग घायल हैं। इसके अलावा 257 लोग लापता हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here