JEE Mains में 1 गलती पर 3 साल बैन होंगे:आज आवेदन की लास्‍ट डेट; RITES में 400 भर्तियों समेत 4 नौकरियां

0
4

आज टॉप स्टोरी में बात राजस्थान के धौलपुर में नदी पार करके स्कूल जाते बच्चों के वायरल वीडियो की। टॉप जॉब्स में MPPSC में डिप्टी डायरेक्टर की भर्ती समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में बात पहले प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I के उद्घाटन समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. राजस्थान में नदी पार करके स्कूल जाते छात्रों का वीडियो वायरल इस वीडियो में बच्चे नदी पर बने एक छोटे सी दीवार को पार करके स्कूल जाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे बोथपुरा गांव में पढ़ते हैं, जहां पहुंचने के लिए कंक्रीट की कोई रोड नहीं है। इसलिए बच्चों को रोज जान जोखिम में डालकर जाना होता है। बारिश के मौसम में पार्वती नदी उफान पर आ जाती है, जिससे पुल डूब जाता है और बच्चों को करीब तीन महीने घर पर ही रहना पड़ता है। बीते साल बारिश के समय चार छात्राओं की डूबकर मौत भी हो चुकी है।
2. JEE Mains सेशन 1 आवेदन की आज आखिरी डेट NTA ने एग्जाम में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने और नकल रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब नकल या दूसरी गड़बड़ी करने पर तीन साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। जनवरी और अप्रैल सेशन में 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स नकल करते और डॉक्युमेंट्स में छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का उद्घाटन किया 2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-इंडोनेशिया वार्ता की सह-अध्यक्षता की
3. भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा
4. वर्ल्ड बैंक से भारत में दो प्रोजेक्ट्स को फंडिंग मिली
टॉप जॉब्स 1. MPPSC में इंजीनियर्स की भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 1 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. RITES में असिस्टेंट मैनेजर के आवेदन शुरू राइट्स लिमिटेड ने विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में असिस्टेंट मैनेजर के 400 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, धातुकर्म, रसायन, आईटी, खाद्य प्रौद्योगिकी और फार्मा में हैं। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2025 तय की गई है। एग्जाम की तारीख 11 जनवरी 2026 होगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3.तमिलनाडु में विलेज हेल्थ नर्स की भर्ती मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु (TN MRB) ने विलेज हेल्थ नर्स सहित 2147 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… ————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here