आज टॉप स्टोरी में बात सुप्रीम कोर्ट के देशभर की प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के ऑडिट के आदेश की। करेंट अफेयर्स में एशिया की सबसे ऊंची श्रीराम मूर्ति के अनावरण समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में इंडियन ऑयल की 2755 भर्ती समेत 4 नौकरियां। टॉप स्टोरी 1. देशभर की प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज का ऑडिट होगा 20 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक स्टूडेंट के अपना नाम बदलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूरे देश की प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी के ऑडिट का आदेश दे दिया है। दरअसल, 23 साल की आयशा जैन ने 2021 में अपना नाम खुशी से बदलकर आयशा रखा था। सभी डॉक्यूमेंट्स में भी नाम बदल गया। मगर 2023 में एमिटी बिजनेस स्कूल ने उसका नाम अपडेट करने से मना कर दिया और क्लासेज लेने से रोक दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। इसके बाद जस्टिस अमानुल्लाह और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने इसे पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन यानी PIL में बदल दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और UGC से देशभर की प्राइवेट, डीम्ड और गैर सरकारी यूनिवर्सिटीज के गठन, संचालन, फंडिंग और रेगुलेशन पर डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। 2. बच्चों के बीच कुत्ता भी कर रहा पढ़ाई, वीडियो वायरल छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर पढ़ रहे कुत्ते का वीडियो वायरल है। वीडियो बीजापुर जिले के भोपालपटनम का बताया जा रहा है। इसमें क्लास में स्टूडेंट्स कोई पाठ दोहरा रहे हैं और कुत्ता उनके साथ लय मिलाते हुए नकल कर रहा है। हाल ही में SC के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण निदेशालय ने स्कूलों से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए आदेश जारी किया है, उसके बाद ये वीडियो चिंता का विषय है। एजुकेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि स्कूल का पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… करेंट अफेयर्स 1. गोवा में पीएम ने श्रीराम मूर्ति का अनावरण किया 2. रूसी राष्ट्रपति 4 दिन के भारत दौरे पर आएंगे 3. छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस शुरू 4. असम प्रोहिबिशन ऑफ पॉलिगामी बिल पास टॉप जॉब्स 1. RRB NTPC में 3058 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी के 3058 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन 07 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2025 के बीच किए जा सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट लिंक 2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2755 पदों पर भर्ती इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 2755 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। यह ट्रेनिंग 12 से 24 महीने के लिए की जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट लिंक 3. ग्रेजुएट्स के लिए अकाउंट्स असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास जम्मू कश्मीर का वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो। इसे 6 जनवरी 2026 तक जमा करना होगा। 4. उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर के 1649 पदों पर निकली भर्ती उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर के 1649 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उत्तराखंड जिलेवार भर्ती नोटिफिकेशन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… ———————–
