बांग्लादेश की जगह श्रीलंका से टी-20 सीरीज खेलेगा भारत:21 दिसंबर को पहला मुकाबला; वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहला असाइनमेंट होगा

0
4

भारतीय विमेंस टीम दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 21 दिसंबर को होगा। इस सीरीज की मेजबानी विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम करेंगे। BCCI ने शुक्रवार को इसका शेड्यूल जारी किया। इससे पहले राजनीतिक तनाव के कारण इसी समय में होने वाली भारत-बांग्लादेश महिला सीरीज को टाल दिया गया था, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 खेले जाने थे। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह भारतीय महिला टीम का पहला असाइनमेंट होगा। 2016 के बाद श्रीलंका पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेलेगा
श्रीलंका की महिला टीम आखिरी बार 2016 में भारत में टी-20 सीरीज खेलने आई थी, जहां भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने अपना पिछला टी-20 मैच इस साल जुलाई में इंग्लैंड में खेला था और पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टी-20 सीरीज 3-2 से जीती थी। WPL से ठीक पहले आयोजित होगी यह सीरीज
यह सीरीज जनवरी 2026 से शुरू होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) से ठीक पहले रखी गई है। WPL 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होगी और फिर वडोदरा में जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार किसी भी WPL टीम में श्रीलंका की कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। WPL के बाद भारत का अगला दौरा फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का ऑल-फॉर्मेट टूर होगा। पिछली भिड़ंत में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप ओपनर जीता था
भारत और श्रीलंका आखिरी बार 30 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप के ओपनर में आमने-सामने आए थे, जिसमें भारत ने 59 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों की पिछली टी-20 भिड़ंत अक्टूबर 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जहां भारत 80 रन से विजेता रहा था। भारत ने पहली बार जीता वनडे वर्ल्ड कप
महिला टीम इंडिया ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। यह महिला टीम का टी-20 और वनडे—दोनों फॉर्मेट में पहला ICC खिताब है। इससे पहले भारत 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर हार गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here