RCB के कप्तान रहे साउथ अफ्रीकी प्लेयर फाफ डु-प्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन से किनारा कर दिया है। उन्होंने शनिवार को पोस्ट के जरिए बताया कि वह 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। 41 साल के फाफ ने लिखा- भारत हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा। यह अलविदा बिल्कुल नहीं है, आप मुझे फिर देखेंगे। इस साल मैंने एक नया चैलेंज लेने का फैसला किया है। मैं आने वाले PSL सीजन में खेलूंगा। डु प्लेसिस पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्हें दिल्ली ने 15 नवंबर को जारी रिटेंशन लिस्ट में रिलीज कर दिया था। डु-प्लेसिस ने 2022 से 2024 तक 3 सीजन में RCB की कप्तानी की थी। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। फाफ डु-प्लेसिस ने इस पोस्ट के जरिए IPL-2026 छोड़ने का ऐलान किया… फाफ डु प्लेसिस की पूरी पोस्ट… IPL में 14 सीजन खेलने के बाद मैंने इस साल अपना नाम ऑक्शन में नहीं देने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो दिल में बहुत आभार आता है। यह लीग मेरी क्रिकेट यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। मुझे वर्ल्ड क्लास साथियों के साथ खेलने, शानदार फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने और उन फैंस के सामने खेलने का मौका मिला, जिनका जुनून किसी और जैसा नहीं है। भारत ने मुझे दोस्ती, सीख और यादें दी हैं, जिन्होंने मुझे एक खिलाड़ी और इंसान दोनों रूप में आकार दिया है। हर कोच, साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और हर उस फैन को, जिन्होंने सालों से मेरा साथ दिया, दिल से धन्यवाद। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। 14 साल लंबा समय है, मुझे गर्व है कि इस सफर ने मुझे क्या दिया। भारत हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा, और यह अलविदा बिल्कुल नहीं है, आप मुझे फिर देखेंगे। इस साल मैंने एक नया चैलेंज लेने का फैसला किया है। मैं आने वाले PSL सीजन में खेलूंगा। यह मेरे लिए एक रोमांचक कदम है। कुछ नया अनुभव करने, एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ने और शानदार प्रतिभा और ऊर्जा से भरी इस लीग को अपनाने का मौका। ‘एक नया देश। एक नया माहौल। एक नई चुनौती।
मैं पाकिस्तान की मेहमाननवाजी को लेकर उत्साहित हूं।
जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी।’ 154 IPL मैच खेल चुके हैं फाफ
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस IPL के 154 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2012 में CSK के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं।
फाफ ने 135.78 के स्ट्राइक रेट से 4773 रन बनाए हैं। इनमें 39 फिफ्टी शामिल हैं। 2021 में टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था, तब से टीम से बाहर हैं
फाफ ने 17 फरवरी 2021 को टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 से 8 फरवरी 2021 के बीच रावलपिंडी में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से फाफ नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। ————————————— IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… संगकारा राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने, राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन में टीम के हेड कोच होंगे। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक इसी भूमिका में रह चुके हैं। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। पढ़ें पूरी खबर
