टॉप न्यूज़ इंदौर सराफा में शनिवार और थोक बाजार मंडियों में सोमवार से शुरू होगा नया कारोबारी साल By - November 1, 2024 0 85 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सराफा और थोक सब्जी मंडी में शनिवार से ही नया कारोबार शुरू होने के साथ दीपावली अवकाश खत्म हो रहा है। नए कारोबारी साल की शुरुआत भी परंपरा के अनुसार धूमधाम से होगी। हर बाजार में नई फसल, नए माल के सौदे शुभमुहूर्त में किए जाएंगे।